ब्लैक फंगस (black fungus ) क्या है? इसके लक्षण और बचाव के तरीके क्या है?


Black fungus क्या है? आए दिन दुनिया में अनेकों बीमारियों की बढ़ोतरी हो रही है ऐसे में हम सभी को यह जानना बहुत जरूरी है कि ब्लैक फंगस क्या है और ब्लैक  फंगस के लक्षण क्या है  और इस पर नियंत्रण कैसे किया जाता है 

आए दिन जब से गुरु नाम हमारी का आगमन हुआ है तब से लोग डरे सहमे हुए हैं और  डरे ही क्यों ना क्योंकि ऐसी भयंकर महामारी  से रोगी की मृत्यु भी हो जाती है और  ऊपर से ब्लैक फंगस अपना कहर ढा रहा है यह किसी भी उम्र में किसी भी व्यक्ति को हो सकता है|

ब्लैक फंगस क्या है ? what is Black fungus in hindi.




ब्लैक फंगस क्या है ? what is Black fungus in hindi.

ब्लैक फंगस  संक्रमण से पैदा होने वाला एक जटिल फंगस है जो कोरोनावायरस( कोविड-19) रोगियों के अलावा अन्य लोगों में भी फैल सकता है यह उनके लिए ज्यादा खतरनाक है जिनका इम्यून सिस्टम कमजोर है| (इसे भी पढ़ें कोरोना वैक्सीन रजिस्ट्रेशन कैसे करें |)मधुमेह या करुणा के मरीजों को ज्यादा अपने चपेट में ले रहा है अन्य देशों के बाद भारत देश के राज्य में बहुत सारे कैसे आए हैं और बहुत सारे लोगों की मौतें भी हो चुकी|


म्यूकरमाइकोसिस (ब्लैक फंगस  )क्या है? What is Mucormycosis?

म्यूकार्माइकोसिस Mucormycosis (sometimes called zygomycosis)  एक  फंगल संक्रमण है जो व्यक्ति कोरोनावायरस के रोगी हैं या रिकवरी हुए उनके अंदर इस प्रकार का फंगल संक्रमण अधिकतर देखा गया है लेकिन यह संक्रमण किसी भी व्यक्ति को अपनी चपेट में ले सकता है म्यूकर माइकोसिस मरीजों को ब्लैक फंगस का मरीज भी कहा जाता है |यह कोई नई बीमारी नहीं है पिछले साल जब कोरोनावायरस शुरू हुआ था उसमें भी कई लोगों को ब्लैक फंगस बीमारी हुई थी उस समय इतने कम लोगों में हुई क्या बात लोगों के बीच नहीं फैली और मीडिया तक नहीं पहुंची जबकि कोरोनावायरस की दूसरी लहर बहुत ज्यादा घातक है और बहुत से लोग इसे संक्रमित हुए हैं और इसी वजह से ब्लैक फंगस ज्यादा पेशेंट आ रहे हैं | 


जब किसी पेशेंट  की इम्यूनिटी कमजोर हो जाती है  तो उसे  ब्लैक फंगस बीमारी हो जाती है और उसके साथ ही मैं आपको यह भी बता दूं कि जब किसी  कोरोनावायरस भीर पेशेंट को ठीक करने के लिए स्टेरॉइड  भी दिए जाते हैं यह स्टेरॉयड आपकी बॉडी इम्यूनिटी को कम कर देते हैं जिसके कारण आपके शरीर में कमजोरी और इम्यून सिस्टम कमजोर हो जाता है जिससे  ब्लैक फंगस शरीर में घातक रूप ले लेता है|


अगर कोरोना वायरस किसी ऐसे पेशेंट को हुआ है जिसकी पहले ही इम्यूनिटी कमजोर हो तो मान लीजिए डायबिटीज पेशेंट हो एचआईवी पेशेंट हो कैंसर का पेशेंट हो या किसी का  हृदयट्रांसप्लांट हुआ  हो  ऐसे लोगों  इम्यूनिटी पहले से ही कमजोर होती है जिसके  ब्लैक फंगस की बीमारी हो जाती |

 म्यूकरमाइकोसिसइन्फेक्शन दिमाग, फेफड़ा या स्किन पर भी हो सकता है इस बीमारी में कई लोगों की आंखों की रोशनी चली जाती है वहीं कुछ मरीजों के जबड़े और नाक की हड्डी गल जाती हैं अगर इसे समय पर कंट्रोल में किया गया तो इससे मरीज की मौत भी हो सकती है यह प्रमुख रूप से उन लोगों को अधिक प्रभावित करता है जो स्वास्थ समस्याओं के लिए लगातार दवा ले रहे जिससे पर्यावरण से लड़ने की क्षमता कम हो जाती है अर्थात शारीरिक  इम्यूनिटी कम हो जाती है


ब्लैक फंगस की चपेट में आने के कारण

 जैसा कि आप जानते हैं कि ब्लैक फंगस दुनिया में तेजी से उभरता हुआ एक रोग है  जिस प्रकार कोरोनावायरस भी मर रहे हैं ठीक उसी प्रकार समय पर इलाज न कराया जाए तो ब्लैक पंगत के रोगी की भी मृत्यु हो सकती है एक ही वातावरण में विभिन्न प्रकार के व्यक्ति सांस लेते हैं ऐसे में हवा में फैल रहे रोगाणुओं से बच कर रहना है अगर आप लोगों के संपर्क में आते हैं तो प्लेटफार्म लाश हो सकता है आज के समय में बहुत सारे लोग ब्लड शुगर से परेशान हैं ऐसे लोग डॉक्टर से सलाह लेकर को कम करें जो व्यक्ति कोरोना वायरस से रिकवरी हुए हैं उनको ब्लड शुगर और मधुमेह पर ध्यान देना चाहिए इसके अलावा लंबे समय से हॉस्पिटल में भर्ती रहना होने पर नजरअंदाज करना तथा प्रयोग करना इसकी चपेट में ला सकता है\

ब्लैक फंगस के लक्षण-- Symtoms of Black Fungus

ब्लैक फंगस के लक्षण-- Symtoms of Black Fungus


यदि आपके शरीर में निम्नलिखित  लक्षणों में लगभग सभी लक्षण समझ में आ रहे हो तो आपको ब्लैक फंगस हो सकता है आपको डॉक्टर से सलाह अवश्य लेना चाहिए| 

  1. चेहरे पर सूजन और दर्द होना

  2.  दांत टूटना

  3.  सांस लेने में दिक्कत होना

  4.  जबड़े दर्द करना

  5.  धुंधला धुंधला दिखाई देना

  6.  सीने में दर्द होना

  7.  नाक का जाम होना तथा नाक के आसपास दर्द और लाली दिखना

  8. बुखार आना

  9.  सिर दर्द

  10.  खूनी उल्टी पेट दर्द यह  मिचली महसूस करना

  11.  बदली हुई मानसिक स्थिति 

  12.   स्किन इन्फेक्शन होने पर इंफेक्शन की जगह काली हो जाती है 

कोरोनावायरस से पीड़ित व्यक्ति  ब्लैक फंगस से कैसे बचे


  1. कोरोनावायरस से पीड़ित रोगी को हाइपरग्लाइसीमिया से बचना चाहिए |

  2.  खून से शुगर को कम करने प्रयास करें|

  3. एंटीफंगल दवाओं का प्रयोग |

  4. डायबिटीज के रोगी को शुगर कंट्रोल करना चाहिए \

  5.  शरीर में   शरीर में इम्यूनिटी को भोजन एवं रहन-सहन से बढ़ाएं दवाओं से नहीं|

  6.  भरपूर मात्रा में पानी पिए|

  7. स्वच्छता पर ध्यान दें |

  8.   ब्लैक फंगस  व  कोरोनावायरस  से पीड़ित व्यक्तियों से दूर रहें |

  9.  घर से बाहर निकलने पर लोगों से 2 गज की दूरी अवश्य बनाए रखें 

म्यूकरमाइकोसिस (ब्लैक फंगस  )  का उपचार:

ब्लैक फंगस का इलाज एंटीफंगल के साथ किया जाता है लेकिन ब्लैक फंगस में सर्जरी की आवश्यकता हो सकती है डाक्टरों के अनुसार डायबिटीज को नियंत्रित करना स्टेरॉयड का कम उपयोग करना और इम्यूनोमोड्यूलेटरी  ड्रग्स को बंद करना इसमें सबसे महत्वपूर्ण साबित होता है  |






 




thanks for Reading

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post