मह्त्वपूर्ण उपकरण एवम उनके उपयोग (Instrument and Its uses)

                         
ऑडियोफोन: इसका प्रयोग लोग सुनने में सहायता के लिए करते हैं
adiometer



ऑडियो मीटर: यह उपकरण ध्वनि तीव्रता को मापने के काम में आता है

एनीमोमीटर: यह उपकरण हवा की शक्ति तथा गति को मापता है

अमीटर: उपकरण का उपयोग विद्युत धारा को मापने में किया जाता है

अल्टीमीटर: इस उपकरण का उपयोग उड़ते हुए विमान की ऊंचाई ज्ञात करने में किया जाता है

एयरोमीटर: इस उपकरण का उपयोग गैस का भार तथा घनत्व ज्ञात करने में किया जाता है

एक्युमुलेटरAccumulater: इस उपकरण का उपयोग विद्युत ऊर्जा का संग्रह करने में किया जाता है तथा आवश्यकता पड़ने पर इसका उपयोग भी किया जाता है

बैलेस्टिक गैलवानोमीटर: इसका उपयोग लघु धारा( माइक्रो एंपियर) मापने में किया जाता है

बैरोग्राफ: इसके द्वारा वायुमंडल के दाब में होने वाले परिवर्तन को मापा जाता है

बैरोमीटर: यह उपकरण वायुदाब मापने में काम आता है


ब्नाइनोक्युलरBinoculer: इस उपकरण का उपयोग दूर की वस्तु देखने में किया जाता है

कैलीपर्स: इसके द्वारा बेलनाकार वस्तुओं के अंदर तथा बाहर के व्यास की माप की जाती है

कैलोरीमीटर: यह उपकरण तांबे का बना होता है और ऊष्मा की मात्रा को कैलोरी में मापने के काम आता है

कार्बोरेटर: उपकरण का उपयोग अंत: दहन पेट्रोल इंजन में होता है इस यंत्र के द्वारा पेट्रोल तथा हवा का मिश्रण बनाया जाता है

कार्डियोग्राम: इसके द्वारा हृदय की जांच की जाती है इसे इलेक्ट्रो कार्डियोग्राम भी कहते हैं

क्रोनोमीटर: यह उपकरण जलयानो में लगा होता है इससे सही समय का पता चलता है

सिनेमैटोग्राफ: इस उपकरण को छोटी-छोटी फिल्म को बड़ा करके लगातार क्रम में पर्दे पर प्रक्षेपित करने के लिए किया जाता है

कंपास बॉक्स: इस उपकरण का उपयोग किसी स्थान पर नार्थ एवं साउथ दिशा के ज्ञान के लिए किया जाता है

कंप्यूटर: 
यह एक प्रकार की इलेक्ट्रानिक यांत्रिक व्यवस्था है इसका उपयोग गति समस्याओं एवं गणनाओ को हल करने के लिए किया जाता है

साइक्लोट्रॉन: इस उपकरण की सहायता से आवेशित कणों जैसे नाभिक कण प्रोटॉन, इलेक्ट्रॉन पाजीट्रांन आदि कण को त्वरित किया जाता है

डेंसिटीमीटर: इस उपकरण का उपयोग घनत्व ज्ञात करने में किया जाता है

डिक्टाफोन: इस उपकरण का उपयोग अपनी बात तथा आदेश को दूसरे व्यक्ति को सुनाने के लिए रिकॉर्ड किया जाता है

                                                    Physics Notes 
डायनेमोमीटर:इस यंत्र का उपयोग इंजन द्वारा उत्पन्न की गई शक्ति को मापने में किया जाता है|

एपिडायस्कोप: इस यंत्र का प्रयोग चित्रों को पर्दे पर प्रक्षेपण के लिए किया जाता है

नमनमापी: यह उपकरण किसी स्थान पर नमन कोण को मापने के लिए प्रयुक्त किया जाता है|

फैदोमीटर(Fathometer): यह यंत्र समुद्र की गहराई मापने के लिए प्रयुक्त किया जाता है|

गैल्वेनोमीटर: यंत्र का उपयोग छोटे विद्युत परिपथ में विद्युत धारा की दिशा एवं मात्रा ज्ञात करने में किया जाता है:

गाइगर मूल काउंटर: 
इस यंत्र की सहायता से रेडियो एक्टिव स्रोत के विकिरण की गणना की जाती है|

ग्रेवी मीटर: इस यंत्र की सहायता से समुद्र तल में तेल की उपस्थिति का पता लगाया जाता है|

गाइरोस्कोप(Gyroscope): इस यंत्र से घूमती हुई वस्तु की गति का पता लगाया जाता है

हाइड्रोमीटर: 
इसके द्वारा द्रव का आपेक्षिक घनत्व ज्ञात करने में किया जाता है

हाइग्रोमीटर(Hygrometer): इस यंत्र का उपयोग वायुमंडल में व्याप्त आर्द्रता नापी जाती है

स्क्रुगेज: इस यंत्र की सहायता से बारीक तारों के व्यास की माप की जाती है

किलोस्कोप : इसकी सहायता से टेलीविजन द्वारा प्राप्त चित्रों को इस उपकरण के ऊपर देखा जाता है
 Physics Notes

लाइटिंग कंडक्टर: यह उपकरण ऊंची इमारतों के ऊपर उनके ऊंचे भागों पर लगा दिया जाता है जिससे उन पर बिजली का कोई प्रभाव नहीं पड़ता और इमारतें सुरक्षित रहती हैं

मेगाफोन: यह उपकरण जिसके द्वारा ध्वनि को दूर स्थान पर ले जाया जाता है|

मैनोमीटर: यंत्र का उपयोग गैस का दाब ज्ञात करने में किया जाता है


माइक्रोस्कोप: यह यंत्र छोटी वस्तु को आवर्धित कर के बड़ा कर देता है आता जिन वस्तुओं को आंखों से नहीं देखा जा सकता उन्हें माइक्रोस्कोप की सहायता से देखा जा सकता है|

माइक्रोटोम: किसी वस्तु को बहुत छोटे से छोटे टुकड़ों में काटने के काम आता है|

ओडोमीटर:
 इस यंत्र का उपयोग पहिए वाली गाड़ी द्वारा दूरी मापने में किया जाता है

ओस्लोग्राफविद्युत तथा यांत्रिक कंपन के ग्राफ को चित्रित करने के लिए इसका प्रयोग किया जाता है

पेरिस्कोप: पनडुब्बियों में उपयोग होने वाला एक ऐसा उपकरण है जिसकी सहायता से पानी में डूबे हुए व्यक्ति का चित्र पानी के ऊपर दिखाई पड़ता है

पोटेंशियोमीटर: 
विद्युत वाहक बल की तुलना करने में लघु प्रतिरोधों के मापन में तथा वोल्ट मीटर 1 मीटर के कैलिब्रेशन में काम आता है

पायरोमीटर: दूर स्थित वस्तु के ताप को ज्ञात करने के लिए इस यंत्र का उपयोग किया जाता है

फोनोग्राफ: इस यंत्र का उपयोग ध्वनि लेखन के काम में किया जाता है और इस विधि को ग्राफी कहते हैं

फोटोमीटर: यह दो स्रोतों के प्रदीपन की तीव्रता की तुलना करने में काम आता है



thanks for Reading

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post