UP Bed Syllabus 2022 in Hindi & English


 दोस्तों यहाँ पर हमने UP Bed Syllabus in Hindi PDF को Hindi & English में उपलब्ध कराया है | जिसे आप यहाँ से पढ़ सकते है और Download भी कर सकते है दोस्तों जैसा की आपको पता ही होगा की जल्द ही UP Bed का नोटिफिकेशन जारी किया गया है जिसकी तैयारी में बहुत सारे छात्र सालो से लगे हुवे तय उन्ही में से कुछ छात्र मुझसे UP Bed 2022 Syllabus की मांग कर रहे थे इसलिए सभी छात्रों के लिए बिलकुल Free में UP Bed 2022 Syllabus को Hindi & English में उपलब्ध कराया है जिसे आप यहाँ से पढ़ सकते है। UP Bed Selection Process & Exam Pattern दोस्तों जिन्हे नहीं पता है| मैं उनकी जानकारी के लिए बताना चाहूंगा की UP Bed Selection Process मुख्यतः 2 चरण में पूर्ण होता है जिसके बारे में नीचे मैंने विस्तार से समझाया है। 

 UP Bed Entrance Exam Paper-1
 UP Bed Entrance Exam Paper -2

SubjectUP Bed Entrance Exam
परीक्षायूपी बीएड परीक्षा
आवेदन मोडऑनलाइन
परीक्षा मोडलिखित परीक्षा बेस्ड
रजिस्ट्रेशनSTARTED
अंतिम तारीख15 MAY
प्रवेश पत्रUpdate Soon
परीक्षा की तारीखUpdate Soon
परिणामUpdate Soon
काउंसलिंगUpdate Soon
बीएड क्लास शुरूUpdate Soon
आधिकारिक वेबसाइटOfficial Website
 

UP Bed Paper-1 & Paper-2 Exam Pattern 2022 

दोस्तों यहां पर हमने UP Bed Paper-1 & Paper-2  के exam Pattern के बारे में पूरे विस्तार से टेबल और महत्वपूर्ण बिन्दुओ में समझाया है जिसे आप यहाँ से पढ़ कर जानकारी प्राप्त कर सकते है। 

1.UP Bed Paper-1 Exam Pattern 2022 

मुख्य बिंदु :-  
  • यह परीक्षा यानी बहुविकल्पीय प्रकार का होता है 
  • यह परीक्षा पूरे 200 नंबर का होता है 
  • इस परीक्षा के अंतर्गत पूरे 100 प्रश्न पूछे जाते है 
  • परीक्षा को देने के लिए पूरे 3 घंटे का समय दिया जाता है 
विषयप्रश्नों की संख्यानंबरकुल समय
General Knowledge50100
Hindi or English501003 Hours
UP Bed Paper-1 Exam Pattern 2022 

2.UP Bed Paper-2 Exam Pattern 2022 

मुख्य बिंदु :-  

  • इस परीक्षा में स्टूडेंट अपने सब्जेक्ट के अनुसार विषय का चयन कर सकते है 
  • इस परीक्षा में पूरे 100 प्रश्न पूछे जाते है जो की 200 नंबर के होते है 
  •  परीक्षा को करने के लिए पूरे 3 घंटा का समय दिया जाता है 
विषयप्रश्नों की संख्यानंबरकुल समय
General Aptitude Test501003 Hours
Subject Ability501003 Hours
UP Bed Paper-2 Exam Pattern 2022 

UP Bed 2022 Syllabus PDF in Hindi & English

दोस्तों यहाँ पर हमने UP Bed 2022 Syllabus को Hindi & English में उपलब्ध कराया है जिसे आप यहाँ से पढ़ सकते है और Download भी कर सकते है 

1. सामान्य ज्ञान

  • इतिहास
  • भूगोल
  • राजनीति
  • सामाजिक मुद्दे से संबंधित प्रश्न
  • सामान्य विज्ञान
  • पंचवर्षीय योजना
  • सामयिकी
  • अन्य विविध प्रश्न

2. English Language

  • Reading Comprehension
  • Fill in the Blanks
  • Error Correction
  • Antonyms/Synonyms.
  • Idioms & Phrases
  • Spelling Error
  • One word Substitution

3. हिन्दी भाषा 

  • संधि / समास
  • उपसर्ग और प्रत्यय
  • रस / छन्द / अलंकार
  • मुहावरों और लोकोक्तियाँ/ कहावते
  • अनेक शब्दों के लिए एक शब्द
  • गद्यांश
  • रिक्त स्थान की पूर्ति
  • व्याकरण
  • पर्यायवाची/विपरीतार्थक शब्द

4. General Aptitude Test 

  • उपमा
  • आंकड़े/मौखिक वर्गीकरण
  • कोडिंग और डिकोडिंग
  • खून का रिश्ता
  • पंचांग
  • संख्या/प्रतीक श्रृंखला
  • शब्दकोश से संबंधित प्रश्न
  • वेन आरेख / पासा
  • पहेली/सारणी
  • गैर-मौखिक श्रृंखला
  • तार्किक कटौती
  • संख्या प्रणाली
  • एचसीएफ और एलसीएम
  • अंकगणितीय समस्या (समय और दूरी, लाभ और हानि, समय और कार्य, उम्र की समस्या, साधारण और चक्रवृद्धि ब्याज आदि)
  • सरलीकरण
  • अन्य क्वांट और रीजनिंग विविध प्रश्न

Tags:SSC, Railway, Physics, Chemistry, Biology,#rittua2z #bedsyllabus

thanks for Reading

إرسال تعليق (0)
أحدث أقدم