ssc full form क्या है, इसकी तैयारी कैसे करें - पूरी जानकारी हिंदी मे

 

 ssc full form क्या है, इसकी तैयारी कैसे करें?

हमलोग सरकारी नौकरी पर जब ध्यान देते हैं तो हमारे मन में बहुत से ऐसे सरकारी नौकरी की लिस्ट आ जाती हैं लेकिन हम अच्छे नौकरी के बारे में सोचते हैं तो IAS, SSC जैसे नौकरी आ जाती है लेकिन मैं यहां आईएएस की बात नहीं करने वाला हूं यहां हम SSC के बारे में बात करने वाला हूं। कभी कबार हमारे संबंधी में ही अगर पूछ  दे ssc full form के बारे में तो आप क्या जवाब दीजिए गा। इसलिए हम इस पोस्ट में बताने वाले हैं ssc full form क्या है, ssc क्या है, ssc की तैयारी कैसे करें। 



हमारे भारत में सभी युवा वर्ग के पुरूष government job पाने की इच्छा रखते हैं लेकिन government job ना मिल पाने का बड़ा कारण है, शिक्षा की कमी, जानकारी न होना. लगभग सभी लोगों का यही कारण होगा। अभी बहुत से लोग होंगे जिनको ssc के बारे में जानकारी नहीं है और न ssc full form के बारे में इसका नुकसान तब पता चलता है जब इंटरव्यू या संगे संबंधी पुंछ देते हैं कि ssc ka full form keya hota hai. उस समय शर्मिन्दा होना पड़ता है।

आज के समय में government job पाना बहुत मुश्किल है ऐसा इसलिए होता है एक तरफ बेरोजगारी की संख्या बढ़ती जा रही है, और दूसरी तरफ government job में बहुत ज्यादा competition हैं। अगर आप कोई भी फिल्ड हो जिसमें आप Carrier बनना चाहते हैं. उसके बारे में पहले पुरी जानकारी जरूर प्राप्त रखनी चाहिए। जिससे आने वाले समय में कोई समस्या का सामना ना करना पड़े।

इसलिए आपके लिए ये पोस्ट लिख रहा हूं, अगर आप को कोई पुंछ दे ssc full form के बारे में या फिर आपके मन में सवाल उठता होगा ssc की तैयारी कैसे की जाती है, ssc full form kya hai ? तो इन सभी सवालों का जवाब आपको इस पोस्ट में मिल जाएगा क्योंकि हम इस पोस्ट में ssc का full review करने वाले हैं। जिसमें आपको ssc का पूरा ज्ञान हो जाएगा।

SSC full form क्या होता है?

तो सबसे पहले हम बात कर लेते हैं SSC full form के बारे में जान लेते हैं।

SSC full form:- staff selection Commission.

SSC full form का पूरा नाम है staff selection Commission और इसे हिंदी में कर्मचारी चरण आयोग के नाम से जाना जाता है। SSC की आस्थापना 4 नवंबर 1975 को की गई थी।

यें staff selection Commission यानी SSC यह हमारे केंद्र सरकार के अधीन काम करती है. अब इनकी विभिन्न पदों की बात करें तो ये भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालय के विभिन्न पदों के लिए ग्रुप B तथा C के कर्मचारियों की भर्ती करती है। इनकी अगर headquarter की बात करें जो कि दिल्ली में स्थित है।

हमारे भारत में SSC exam बहुत ही पापुलर है यह इसलिए पॉपुलर है इसमें सभी तरह के योग्यता के लिए परीक्षा होती है। SSC मैं अगर फार्म भरने की बात करें तो इसमें 1 साल में लगभग 100000 से भी ज्यादा फॉर्म भरे जाते हैं. SSC यानी कि staff selection Commission मैं विभिन्न तरह के परीक्षा ली जाती है तो चलिए जानते हैं SSC मैं कौन सी परीक्षाएं ली जाती है?

ssc me kon se subject hote hai.

SSC सब्जेक्ट की बात करें तो इसमें general awareness, general intelligence, reasoning, quantity Aptitude, English Comprehension, जैसे सब्जेक्ट होते हैं। 

अगर इसमें कोई गलती हुई हो तो क्षमा चाहता हूं।

SSC में kaun-kaun se exam होते हैं?

SSC मैं एग्जाम की बात करें तो मैंने नीचे लिस्ट में लिखा है 

-SSC Combined Graduate Level Exam(CGL)

-SSC Combined Higher Secondary Level Exam(CHSL)

-Junior Engineer

-Junior Hindi Translator

-SSC Multitasking

-Central Police Organization

-Stenographer

तो आपने ऊपर पढ़ा SSC मैं कौन-कौन से एग्जाम होते हैं।

ssc post name in hindi .

हम आपको बता दें कि ssc में कई तरह के एग्जाम ली जाती है और जब हम परीक्षा में पास हो जाते हैं तो ssc में बहुत से तरह के पद की प्राप्ति होती है तो चलिए उसी के बारे में बात करते हैं।

SSC Combined Graduate Level Exam.

ऊपर नाम से ही पता चलता है कि SSC मैं वहीं छात्र एग्जाम दे सकते हैं जो अपनी ग्रेजुएशन पूरी कर ली हो. इस एग्जाम को चार स्टेज में लिया जाता है।

Tier-1- Computer Based Examinations

Tier-2- Computer Based Examinations

Tier-3- Pen and Paper Mode

Tier-4- Computer proficiency Test/Skill Test

यह परीक्षा tier 1, tier 2 or 3 सभी विद्यार्थी के लिए जरूरी है. वही tier 5 वह स्टूडेंट दे सकते हैं जिनके पोस्ट में कंप्यूटर टाइपिंग होता है।

Tier-1 Subject

–General intelligence and Reasoning

-General Awareness

-Quantitative Aptitude

-English Comprehension

Tier-2 Subject

-Quantitative Abilities

-English language and Comprehension

-Statistics

-General Study (finance & economics)

Tier-3 Subject

-Pen and Paper Mode

SSC CGL Post Name List

1. Assistant Audit Officer

2. Inspector Examiner (CBEC)

3. Income Tax Inspector (CBDT)

4. Assistant (MEA)

5. Central Excise Inspector (CBEC)

6. Preventive Officer Inspector (CBEC)

7. Assistant Enforcement Officer (AEO)

8. Assistant (CVC)

9. Assistant (AFHQ)

10. Assistant (Ministry of Railway)

11. Assistant (Intelligence Bureau)

12. Assistant Section Officer (CSS)

13. Sub Inspectors (CBI)

14. Assistant (Other Ministries)

15. Divisional Accountant (CAG)

16. Inspector (Narcotics)

17. Assistant (Other Ministries)

18. Sub Inspectors (NIA)

19. Statistical Investigator

20. Inspector (Dept. of Post)

21. Sub-Inspector (Central Bureau of Narcotics)

22. Auditor C&AG

23. Auditor CGDA

24. Auditor CGA

25. Tax Assistant CBEC

26. Tax Assistant CBDT

27. Accountant/ Junior Accountant Offices under C&AG

28. Accountant/ Junior Accountant Officer under CGA & others

29. Senior Secretariat Assistant

30. Compiler (Registrar General of India)

SSC Combined Higher Secondary Level Exam.

SSC CHSL वहीं छात्र परीक्षा दे सकते हैं जो 12वीं परीक्षा पास क्या हो.  तो SSC CHSL की परीक्षा दे सकते हैं। यानी कि अगर आप सरकारी नौकरी के इच्छुक हैं तो SSC CHSL परीक्षा दे सकते हैं। SSC CHSL एग्जाम में तीन स्टेज मैं परीक्षा ली जाती है।

Tier-1. – Computer Based Examination

Tier-2. – Descriptive Paper

Tier-3. – Typing Test / Skill Test

SSC CHSL Subject

-English Language

-General intelligence

-Quantative Aptitude

-General Awareness

SSC CHSL Post Name List

1. Postal Assistant (PA)/ Sorting Assistant (SA)

2. Data Entry Operator (DEO)

3. Lower Division Clerk (LDC)

4. Court Clerk (CC)

SSC CHSL me koun si book Padhe.

अगर आप SSC CHSL मैं कौन सा बुक पढ़ना चाहिए तो आप नीचे का वीडियो जरूर देखें यह वीडियो सिर्फ SSC CHSL की तैयारी करने वाले छात्र के लिए हैं।

 

वीडियो स्त्रोत:- way to success. 

जूनियर इंजीनियर - junior engineer

परीक्षा वही विद्यार्थी दे सकता है जिनके पास इंजीनियरिंग में डिप्लोमा और बीटेक होगा। इस एग्जाम को देखकर आप जूनियर इंजीनियर बन सकते हैं। इसमें दो पेपर देने पड़ते हैं।

Paper-1. – Computer Based Mode

Paper-2. – Written Examination

Junior Engineer Subject

-General Intelligence Reasoning

-General Awareness

जूनियर हिंदी ट्रांसलेट

इस में इंग्लिश को हिंदी या फिर हिंदी को इंग्लिश ट्रांसलेट करना पड़ता है, और इस परीक्षा को पास करने के लिए आपको इंग्लिश और हिंदी दोनों की अच्छी जानकारी होनी चाहिए। इसमें आपको दो पेपर देने पड़ते हैं।

Paper-1. – Computer Based Mode

Paper-2. – Descriptive Paper

Junior Hindi Translator Subject

-General Hindi

-General English

-Translation and Essay

SSC Multitasking government job.

इसमें अगर आपने दसवीं पास कर ली है और आप सरकारी नौकरी करना चाहते हैं तो आप SSC multitasking परीक्षा देकर आप कैसे कर सकते है लेकिन इसमें आपको दो पेपर लगेंगे और SSC multitasking staff के तौर पर चुने जाएंगे।

Paper-1. – objective Type paper

Paper-2. – Descriptive Type Paper

SSC Multitasking Subject

-General Intelligence And Reasoning

-General Awareness

-Quantitative Aptitude

-English Language

SSC Multi Tasking Post Name List

1. Multi-tasking (Non-technical) Staff

2. Group “C” Non-gadgetted

3. Non-ministerial Post

CPO full form

CPO का फुल फॉर्म Central police organization होता है। इसके फुल फॉर्म से ही पता चलता है कि यह भारतीय केंद्र सरकार द्वारा पुलिस कर्मचारियों की चयन करने की प्रक्रिया है। CPO के एग्जाम देने के लिए आपके पास ग्रेजुएशन की डिग्री जरूर होनी चाहिए अगर आप पुलिस बनना चाहते हैं तो जरूर इस एग्जाम को दें। इसमें आपको दो पेपर लगेंगे जो कि कंप्यूटर बेस्ड होते हैं।

Central Police Organization Subject

-General Intelligence And Reasoning

-General knowledge and General Awareness

-Quantitative Aptitude

-English Comprehension

Central Police Organization(CPO) Post Name List

1. Sub-Inspector in Delhi Police

2. Sub-Inspector BSF

3. Sub-Inspector CISF

4. Sub-Inspector CRPF

5. Sub-Inspector ITBPF

6. Sub-Inspector SSB

7. Assistant Sub-Inspector CISF

Stenographer

Stenographer इसका मतलब आप समझें इसे, आशुलिपिक कहते हैं। अब भी आप नहीं समझे होंगे यह एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें सामान्य लिखने की तुलना में तेजी से लिखने के लिए छोटे-छोटे प्रतिक का उपयोग किया जाता है। और Stenographer में C और D ग्रेड परीक्षा की श्रेणी में आता है।

यह परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड होता है जिसमें आपको निम्न विचार की आवश्यकता होती है।

-General Intelligence And Reasoning

-General Awareness

-English Language and Comprehension

SSC की तैयारी कैसे करें?

SSC की तैयारी कैसे करें?

आज हमारे देश में सभी युवा साथी सरकारी नौकरी पाने की इच्छा रखते हैं और इस government नोकरी को पाने के लिए जोरदार मेहनत और लग्न की आवश्यकता पड़ती है। कोई भी काम हो अगर आप उसमें मन लगाकर मेहनत करते हो तो उसमें सफलता जरूर मिलती है. और उन्हीं में से एक सरकारी नौकरी है SSC. इसलिए मैं बताना चाहूंगा कि SSC की तैयारी कैसे की जाती है। जिससे आप SSC की तैयारी अच्छी तरह से कर सकें।

 

Syllabus के According तैयारी करे : एसएससी के एग्जाम की सबसे अच्छी बात यह हैं की इसके लिए एक कन्फर्म सिलेबस होता हैं. अतः आप SSC के द्वारा जिस विभाग के लिए एग्जाम देने वाले ही उसका सही सिलेबस पता करे और उसके अनुसार ही पढ़ाई करे.

सही Study Material जमा करे : अधिकतर लोग Exams को इसकिये ही क्लियर नहीं कर पाते क्योंकि उनके पास पढ़ने के लिए सही जानकारी ही नहीं होती. अतः अपनी परीक्षा की तैयारी के लिए सही Study Material जमा करे. इसके लिए आप Internet का सहारा ले सकते हैं. अगर आप चाहे तो Study Material Collect करने के लिए कोई Coaching भी Join कर सकते हैं.

सभी Subjects को समय दे : अधिकतर ऐसा होता हैं जब हम Hard Subjects को अधिक समय देकर उनमे तो अधिक नम्बर ले आते हैं लेकिन Easy कही जाने वाली Subjects में ही पीछे रह जाते हैं. अतः सभी Subjects को सही समय दे. इसके लिए आप अपना एक Timetable बना ले.

पिछली परीक्षाओ के Papers देखे : अगर आप SSC का Exam देने वाले हो तो पिछली कुछ परीक्षाओ के पर जरूर देख ले. इससे आपको यह जानने में सहायता मिलेगी की आपका पेपर कैसा होगा और आप इसके लिए कैसे तैयारी कर सकते हैं.

Notes तैयार करे : वैसे तो अधिकतर Students किसी Coaching को जॉइन करके Teachers के बनाये गए Notes को ही पढ़ते हैं. लेकिन आप अपनी Knowledge के अनुसार Notes बनाने की कोशिश भी जरूर करे. इससे आपके दिमाग में सभी Questions क्लियर होते हुए चले जाएंगे और जब Exam का समय करीब आएगा तब आपको बस आपके Notes पढ़ने होंगे.

Time table को महत्व दें.

आज के भी दौर में ऐसे बहुत से छात्र हैं जो सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले अधिकतर लोग अपनी पढ़ाई के लिए Schedule नहीं बना पाते हैं. अगर टाइम टेबल ढंग से बना भी लेते हैं तो वह उसे फॉलो नहीं कर पाते हैं चाहे वह SSC हो या फिर कोई अन्य सरकारी नौकरी उसमें सफलता नहीं मिलती है टाइम टेबल के चलते अगर आप टाइम टेबल को महत्व देंगे उसे फॉलो करेंगे तो आप SSC मैं जरूर सफलता प्राप्त करेंगे। इसलिए मैं कहना चाहूंगा कि आप अपने टाइम टेबल को महत्व दें उसे फॉलो करें। 

 

Target achieve.

अब यहां बात आती है कि आपने टाइम टेबल को वह चित्र से बना लिया और उसे आपने फॉलो भी करना शुरू कर दिया है लेकिन आपने जो टारगेट बनाया है आप उसे पूरा नहीं कर पाते हो हे अत्यंत दुखद स्थिति है. जिसके चलते आप अपने बनाए गए टाइम टेबल को फॉलो नहीं करते हैं। लेकिन आप ऐसा मत करिए आप छोटे-छोटे टारगेट को बना कर रखिए. और उस टारगेट को धीरे धीरे पूरा करना शुरू कर दीजिए।

 

Right preparation.

ssc full form

 

यह एक महत्वपूर्ण बात है एक विद्यार्थी के लिए क्योंकि चाहे वह SSC या फिर कोई अन्य फील्ड में उसके तैयारी के लिए कौन सी किताब पढ़नी चाहिए यह सही जानकारी नहीं मिल पाती है। इसलिए सबसे पहले अपने परीक्षा से संबंधित विषय, किताब, और परीक्षा में मिलने वाले अंक, इन सभी की जानकारी इकट्ठे कर ले। इसके लिए आप अपने अध्यापक से सलाह ले सकते हैं।

SSC Exam books.

 

 

 

 

 

 

 

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल -

जब आप अपनी परीक्षा में सफल होने के लिए तैयारी करते हैं तो आपके मन में ऐसे बहुत से प्रश्न आते होंगे जिसे आप अपने अध्यापक या कोई अच्छे आदमी से सलाह ले सकते हैं उससे बात कर सकते हैं।

 

अच्छी जॉब पाने के उपाय

Learning and Sharing Attitude

आप के मन में कोई भी चीज सीखने की जितनी क्षमता होती है उतना ही सीखना ठीक होता है और इससे ज्यादा ज्ञान भी बढ़ता है ये आपकी क्षमता पर निर्भर करता है कि आप कितना सिखना चाहते हैं. लेकिन बहुत से ऐसे लोग जो इनके विपरीत होते हैं इसके चलते उसे भारी नुकसान होता है नुकसान यह होता है कि वह कई कई साल मेहनत करते हैं है लेकिन उसे सफलता प्राप्त नहीं होती है इसलिए आपने जो भी सीखा वह दूसरों को भी सिखाए जिससे आप जो पढ़े वो अच्छी तरह से याद रहे।

 

Take help of Youtube videos

आप अपने SSC परीक्षा के लिए युटुब वीडियो की मदद ले सकते हैं इसमें आपको कोई भी जानकारी अच्छी तरह से बताया जाता है जिसे आप बहुत ही आसान तरीकों से समझ सकते हैं।

 

स्वास्थ्य

ऐसे कई लोग हैं जो अपनी पढ़ाई पूरी करने के लिए अपना तबीयत खराब कर लेते हैं जिसकी वजह से उसे पढ़ाई पर असर पड़ता है इसलिए आप अपने पढ़ाई के साथ साथ अपने स्वास्थ्य पर भी ध्यान दें। जिससे आपकी पढ़ाई अच्छी तरह से हो सकें। 

ssc full form, SSC की तैयारी कैसे करें,

दोस्तों मैंने इस पोस्ट को उन सभी भाइयों के लिए लिखा है जो भाई-बहन ssc full form, SSC की तैयारी कैसे करें, के बारे में जानने के लिए उत्सुक थे। और इस पोस्ट की मदद से अगर आपको SSC के बारे में अच्छी जानकारी मिली हो तो अपने उन सभी दोस्तों को जो SSC की तैयारी कर रहे हैं उनके बीच आप ये पोस्ट शेयर जरुर करे ताकि वो भी जान सके कि ssc full form, SSC की तैयारी कैसे करें

 ssc full form क्या है, इसकी तैयारी कैसे करें?

नमस्कार मेरा नाम अभिषेक है और हमारे ब्लॉग पर आपका स्वागत है इस पोस्ट में हम बात करेंगे ssc full form के बारे में पुरा विस्तार से बताने वाला हूं। 

हमलोग सरकारी नौकरी पर जब ध्यान देते हैं तो हमारे मन में बहुत से ऐसे सरकारी नौकरी की लिस्ट आ जाती हैं लेकिन हम अच्छे नौकरी के बारे में सोचते हैं तो IAS, SSC जैसे नौकरी आ जाती है लेकिन मैं यहां आईएएस की बात नहीं करने वाला हूं यहां हम SSC के बारे में बात करने वाला हूं। कभी कबार हमारे संबंधी में ही अगर पूछ दे ssc full form के बारे में तो आप क्या जवाब दीजिए गा। इसलिए हम इस पोस्ट में बताने वाले हैं ssc full form क्या है, ssc क्या है, ssc की तैयारी कैसे करें। 

ssc full form क्या है, इसकी तैयारी कैसे करें

हमारे भारत में सभी युवा वर्ग के पुरूष government job पाने की इच्छा रखते हैं लेकिन government job ना मिल पाने का बड़ा कारण है, शिक्षा की कमी, जानकारी न होना. लगभग सभी लोगों का यही कारण होगा। अभी बहुत से लोग होंगे जिनको ssc के बारे में जानकारी नहीं है और न ssc full form के बारे में इसका नुकसान तब पता चलता है जब इंटरव्यू या संगे संबंधी पुंछ देते हैं कि ssc ka full form keya hota hai. उस समय शर्मिन्दा होना पड़ता है।

आज के समय में government job पाना बहुत मुश्किल है ऐसा इसलिए होता है एक तरफ बेरोजगारी की संख्या बढ़ती जा रही है, और दूसरी तरफ government job में बहुत ज्यादा competition हैं। अगर आप कोई भी फिल्ड हो जिसमें आप Carrier बनना चाहते हैं. उसके बारे में पहले पुरी जानकारी जरूर प्राप्त रखनी चाहिए। जिससे आने वाले समय में कोई समस्या का सामना ना करना पड़े।

इसलिए आपके लिए ये पोस्ट लिख रहा हूं, अगर आप को कोई पुंछ दे ssc full form के बारे में या फिर आपके मन में सवाल उठता होगा ssc की तैयारी कैसे की जाती है, ssc full form kya hai ? तो इन सभी सवालों का जवाब आपको इस पोस्ट में मिल जाएगा क्योंकि हम इस पोस्ट में ssc का full review करने वाले हैं। जिसमें आपको ssc का पूरा ज्ञान हो जाएगा।

SSC full form क्या होता है?

तो सबसे पहले हम बात कर लेते हैं SSC full form के बारे में ।

SSC full form:- staff selection Commission.

SSC full form का पूरा नाम है staff selection Commission और इसे हिंदी में कर्मचारी चरण आयोग के नाम से जाना जाता है। SSC की आस्थापना 4 नवंबर 1975 को की गई थी।

यें staff selection Commission यानी SSC यह हमारे केंद्र सरकार के अधीन काम करती है. अब इनकी विभिन्न पदों की बात करें तो ये भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालय के विभिन्न पदों के लिए ग्रुप B तथा C के कर्मचारियों की भर्ती करती है। इनकी अगर headquarter की बात करें जो कि दिल्ली में स्थित है।

हमारे भारत में SSC exam बहुत ही पापुलर है यह इसलिए पॉपुलर है इसमें सभी तरह के योग्यता के लिए परीक्षा होती है। SSC मैं अगर फार्म भरने की बात करें तो इसमें 1 साल में लगभग 100000 से भी ज्यादा फॉर्म भरे जाते हैं. SSC यानी कि staff selection Commission मैं विभिन्न तरह के परीक्षा ली जाती है तो चलिए जानते हैं SSC मैं कौन सी परीक्षाएं ली जाती है?

ssc me kaon se subject hote hai.

SSC मैथ सब्जेक्ट की बात करें तो इसमें general awareness, general intelligence, reasoning, quantity Aptitude, English Comprehension, जैसे सब्जेक्ट होते हैं। 

अगर इसमें कोई गलती हुई हो तो क्षमा चाहता हूं।

SSC में kaon se exam होते हैं?

SSC मैं एग्जाम की बात करें तो मैंने नीचे लिस्ट में लिखा है 

-SSC Combined Graduate Level Exam(CGL)

-SSC Combined Higher Secondary Level Exam(CHSL)

-Junior Engineer

-Junior Hindi Translator

-SSC Multitasking

-Central Police Organization

-Stenographer

तो आपने ऊपर पढ़ा SSC मैं कौन-कौन से एग्जाम होते हैं।

ssc post name in hindi .

हम आपको बता दें कि ssc में कई तरह के एग्जाम ली जाती है और जब हम परीक्षा में पास हो जाते हैं तो ssc में बहुत से तरह के पद की प्राप्ति होती है तो चलिए उसी के बारे में बात करते हैं।

SSC Combined Graduate Level Exam.

ऊपर नाम से ही पता चलता है कि SSC मैं वहीं छात्र एग्जाम दे सकते हैं जो अपनी ग्रेजुएशन पूरी कर ली हो. इस एग्जाम को चार स्टेज में लिया जाता है।

Tier-1- Computer Based Examinations

Tier-2- Computer Based Examinations

Tier-3- Pen and Paper Mode

Tier-4- Computer proficiency Test/Skill Test

यह परीक्षा tier 1, tier 2 or 3 सभी विद्यार्थी के लिए जरूरी है. वही tier 5 वह स्टूडेंट दे सकते हैं जिनके पोस्ट में कंप्यूटर टाइपिंग होता है।

Tier-1 Subject

–General intelligence and Reasoning

-General Awareness

-Quantitative Aptitude

-English Comprehension

Tier-2 Subject

-Quantitative Abilities

-English language and Comprehension

-Statistics

-General Study (finance & economics)

Tier-3 Subject

-Pen and Paper Mode

SSC CGL Post Name List

1. Assistant Audit Officer

2. Inspector Examiner (CBEC)

3. Income Tax Inspector (CBDT)

4. Assistant (MEA)

5. Central Excise Inspector (CBEC)

6. Preventive Officer Inspector (CBEC)

7. Assistant Enforcement Officer (AEO)

8. Assistant (CVC)

9. Assistant (AFHQ)

10. Assistant (Ministry of Railway)

11. Assistant (Intelligence Bureau)

12. Assistant Section Officer (CSS)

13. Sub Inspectors (CBI)

14. Assistant (Other Ministries)

15. Divisional Accountant (CAG)

16. Inspector (Narcotics)

17. Assistant (Other Ministries)

18. Sub Inspectors (NIA)

19. Statistical Investigator

20. Inspector (Dept. of Post)

21. Sub-Inspector (Central Bureau of Narcotics)

22. Auditor C&AG

23. Auditor CGDA

24. Auditor CGA

25. Tax Assistant CBEC

26. Tax Assistant CBDT

27. Accountant/ Junior Accountant Offices under C&AG

28. Accountant/ Junior Accountant Officer under CGA & others

29. Senior Secretariat Assistant

30. Compiler (Registrar General of India)

SSC Combined Higher Secondary Level Exam.

SSC CHSL वहीं छात्र परीक्षा दे सकते हैं जो 12वीं परीक्षा पास क्या हो.  तो SSC CHSL की परीक्षा दे सकते हैं। यानी कि अगर आप सरकारी नौकरी के इच्छुक हैं तो SSC CHSL परीक्षा दे सकते हैं। SSC CHSL एग्जाम में तीन स्टेज मैं परीक्षा ली जाती है।

Tier-1. – Computer Based Examination

Tier-2. – Descriptive Paper

Tier-3. – Typing Test / Skill Test

SSC CHSL Subject

-English Language

-General intelligence

-QuantativeAptitude

-General Awareness

SSC CHSL Post Name List

1. Postal Assistant (PA)/ Sorting Assistant (SA)

2. Data Entry Operator (DEO)

3. Lower Division Clerk (LDC)

4. Court Clerk (CC)

SSC CHSL me kaon si book Padhe.

अगर आप SSC CHSL मैं कौन सा बुक पढ़ना चाहिए तो आप नीचे का वीडियो जरूर देखें यह वीडियो सिर्फ SSC CHSL की तैयारी करने वाले छात्र के लिए हैं।

 

वीडियो स्त्रोत:- way to success. 

जूनियर इंजीनियर - junior engineer

परीक्षा वही विद्यार्थी दे सकता है जिनके पास इंजीनियरिंग में डिप्लोमा और बीटेक होगा। इस एग्जाम को देखकर आप जूनियर इंजीनियर बन सकते हैं। इसमें दो पेपर देने पड़ते हैं।

Paper-1. – Computer Based Mode

Paper-2. – Written Examination

Junior Engineer Subject

-General Intelligence Reasoning

-General Awareness

जूनियर हिंदी ट्रांसलेट

इस में इंग्लिश को हिंदी या फिर हिंदी को इंग्लिश ट्रांसलेट करना पड़ता है, और इस परीक्षा को पास करने के लिए आपको इंग्लिश और हिंदी दोनों की अच्छी जानकारी होनी चाहिए। इसमें आपको दो पेपर देने पड़ते हैं।

Paper-1. – Computer Based Mode

Paper-2. – Descriptive Paper

Junior Hindi Translator Subject

-General Hindi

-General English

-Translation and Essay

SSC Multitasking government job.

इसमें अगर आपने दसवीं पास कर ली है और आप सरकारी नौकरी करना चाहते हैं तो आप SSC multitasking परीक्षा देकर आप कैसे कर सकते है लेकिन इसमें आपको दो पेपर लगेंगे और SSC multitasking staff के तौर पर चुने जाएंगे।

Paper-1. – objective Type paper

Paper-2. – Descriptive Type Paper

SSC Multitasking Subject

-General Intelligence And Reasoning

-General Awareness

-Quantitative Aptitude

-English Language

SSC Multi Tasking Post Name List

1. Multi-tasking (Non-technical) Staff

2. Group “C” Non-gazetted

3. Non-ministerial Post

CPO full form

CPO full form

CPO का फुल फॉर्म Central police organization होता है। इसके फुल फॉर्म से ही पता चलता है कि यह भारतीय केंद्र सरकार द्वारा पुलिस कर्मचारियों की चयन करने की प्रक्रिया है। CPO के एग्जाम देने के लिए आपके पास ग्रेजुएशन की डिग्री जरूर होनी चाहिए अगर आप पुलिस बनना चाहते हैं तो जरूर इस एग्जाम को दें। इसमें आपको दो पेपर लगेंगे जो कि कंप्यूटर बेस्ड होते हैं।

Central Police Organization Subject

-General Intelligence And Reasoning

-General knowledge and General Awareness

-Quantitative Aptitude

-English Comprehension

Central Police Organization(CPO) Post Name List

1. Sub-Inspector in Delhi Police

2. Sub-Inspector BSF

3. Sub-Inspector CISF

4. Sub-Inspector CRPF

5. Sub-Inspector ITBPF

6. Sub-Inspector SSB

7. Assistant Sub-Inspector CISF

Stenographer

Stenographer इसका मतलब आप समझें इसे, आशुलिपिक कहते हैं। अब भी आप नहीं समझे होंगे यह एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें सामान्य लिखने की तुलना में तेजी से लिखने के लिए छोटे-छोटे प्रतिक का उपयोग किया जाता है। और Stenographer में C और D ग्रेड परीक्षा की श्रेणी में आता है।

यह परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड होता है जिसमें आपको निम्न विचार की आवश्यकता होती है।

-General Intelligence And Reasoning

-General Awareness

-English Language and Comprehension

SSC की तैयारी कैसे करें?

आज हमारे देश में सभी युवा साथी सरकारी नौकरी पाने की इच्छा रखते हैं और इस government नोकरी को पाने के लिए जोरदार मेहनत और लग्न की आवश्यकता पड़ती है। कोई भी काम हो अगर आप उसमें मन लगाकर मेहनत करते हो तो उसमें सफलता जरूर मिलती है. और उन्हीं में से एक सरकारी नौकरी है SSC. इसलिए मैं बताना चाहूंगा कि SSC की तैयारी कैसे की जाती है। जिससे आप SSC की तैयारी अच्छी तरह से कर सकें।

 

Syllabus के According तैयारी करे : एसएससी के एग्जाम की सबसे अच्छी बात यह हैं की इसके लिए एक कन्फर्म सिलेबस होता हैं. अतः आप SSC के द्वारा जिस विभाग के लिए एग्जाम देने वाले ही उसका सही सिलेबस पता करे और उसके अनुसार ही पढ़ाई करे.

सही Study Material जमा करे : अधिकतर लोग Exams को इसकिये ही क्लियर नहीं कर पाते क्योंकि उनके पास पढ़ने के लिए सही जानकारी ही नहीं होती. अतः अपनी परीक्षा की तैयारी के लिए सही Study Material जमा करे. इसके लिए आप Internet का सहारा ले सकते हैं. अगर आप चाहे तो Study Material Collect करने के लिए कोई Coaching भी Join कर सकते हैं.

सभी Subjects को समय दे : अधिकतर ऐसा होता हैं जब हम Hard Subjects को अधिक समय देकर उनमे तो अधिक नम्बर ले आते हैं लेकिन Easy कही जाने वाली Subjects में ही पीछे रह जाते हैं. अतः सभी Subjects को सही समय दे. इसके लिए आप अपना एक Timetable बना ले.

पिछली परीक्षाओ के Papers देखे : अगर आप SSC का Exam देने वाले हो तो पिछली कुछ परीक्षाओ के पर जरूर देख ले. इससे आपको यह जानने में सहायता मिलेगी की आपका पेपर कैसा होगा और आप इसके लिए कैसे तैयारी कर सकते हैं.

Notes तैयार करे : वैसे तो अधिकतर Students किसी Coaching को जॉइन करके Teachers के बनाये गए Notes को ही पढ़ते हैं. लेकिन आप अपनी Knowledge के अनुसार Notes बनाने की कोशिश भी जरूर करे. इससे आपके दिमाग में सभी Questions क्लियर होते हुए चले जाएंगे और जब Exam का समय करीब आएगा तब आपको बस आपके Notes पढ़ने होंगे.

Time table को महत्व दें.

आज के भी दौर में ऐसे बहुत से छात्र हैं जो सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले अधिकतर लोग अपनी पढ़ाई के लिए Schedule नहीं बना पाते हैं. अगर टाइम टेबल ढंग से बना भी लेते हैं तो वह उसे फॉलो नहीं कर पाते हैं चाहे वह SSC हो या फिर कोई अन्य सरकारी नौकरी उसमें सफलता नहीं मिलती है टाइम टेबल के चलते अगर आप टाइम टेबल को महत्व देंगे उसे फॉलो करेंगे तो आप SSC मैं जरूर सफलता प्राप्त करेंगे। इसलिए मैं कहना चाहूंगा कि आप अपने टाइम टेबल को महत्व दें उसे फॉलो करें। 

 

Target achieve.

अब यहां बात आती है कि आपने टाइम टेबल को वह चित्र से बना लिया और उसे आपने फॉलो भी करना शुरू कर दिया है लेकिन आपने जो टारगेट बनाया है आप उसे पूरा नहीं कर पाते हो हे अत्यंत दुखद स्थिति है. जिसके चलते आप अपने बनाए गए टाइम टेबल को फॉलो नहीं करते हैं। लेकिन आप ऐसा मत करिए आप छोटे-छोटे टारगेट को बना कर रखिए. और उस टारगेट को धीरे धीरे पूरा करना शुरू कर दीजिए।

 

Right preparation.

ssc full form

 

यह एक महत्वपूर्ण बात है एक विद्यार्थी के लिए क्योंकि चाहे वह SSC या फिर कोई अन्य फील्ड में उसके तैयारी के लिए कौन सी किताब पढ़नी चाहिए यह सही जानकारी नहीं मिल पाती है। इसलिए सबसे पहले अपने परीक्षा से संबंधित विषय, किताब, और परीक्षा में मिलने वाले अंक, इन सभी की जानकारी इकट्ठे कर ले। इसके लिए आप अपने अध्यापक से सलाह ले सकते हैं।

 

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल -

जब आप अपनी परीक्षा में सफल होने के लिए तैयारी करते हैं तो आपके मन में ऐसे बहुत से प्रश्न आते होंगे जिसे आप अपने अध्यापक या कोई अच्छे आदमी से सलाह ले सकते हैं उससे बात कर सकते हैं।

 

अच्छी जॉब पाने के उपाय

Learning and Sharing Attitude

आप के मन में कोई भी चीज सीखने की जितनी क्षमता होती है उतना ही सीखना ठीक होता है और इससे ज्यादा ज्ञान भी बढ़ता है ये आपकी क्षमता पर निर्भर करता है कि आप कितना सिखना चाहते हैं. लेकिन बहुत से ऐसे लोग जो इनके विपरीत होते हैं इसके चलते उसे भारी नुकसान होता है नुकसान यह होता है कि वह कई कई साल मेहनत करते हैं है लेकिन उसे सफलता प्राप्त नहीं होती है इसलिए आपने जो भी सीखा वह दूसरों को भी सिखाए जिससे आप जो पढ़े वो अच्छी तरह से याद रहे। 

Take help of youtube videos

आप अपने SSC परीक्षा के लिए युटुब वीडियो की मदद ले सकते हैं इसमें आपको कोई भी जानकारी अच्छी तरह से बताया जाता है जिसे आप बहुत ही आसान तरीकों से समझ सकते हैं।

 

स्वास्थ्य

ऐसे कई लोग हैं जो अपनी पढ़ाई पूरी करने के लिए अपना तबीयत खराब कर लेते हैं जिसकी वजह से उसे पढ़ाई पर असर पड़ता है इसलिए आप अपने पढ़ाई के साथ साथ अपने स्वास्थ्य पर भी ध्यान दें। जिससे आपकी पढ़ाई अच्छी तरह से हो सकें।

 

 

Calculation:- 

ssc full form, SSC की तैयारी कैसे करें,

 

दोस्तों मैंने इस पोस्ट को उन सभी भाइयों के लिए लिखा है जो भाई-बहन ssc full form, SSC की तैयारी कैसे करें, के बारे में जानने के लिए उत्सुक थे। और इस पोस्ट की मदद से अगर आपको SSC के बारे में अच्छी जानकारी मिली हो तो अपने उन सभी दोस्तों को जो SSC की तैयारी कर रहे हैं उनके बीच आप ये पोस्ट शेयर जरुर करे ताकि वो भी जान सके कि ssc full form, SSC की तैयारी कैसे करें


thanks for Reading

إرسال تعليق (0)
أحدث أقدم